Hindi - SOA

लेखाविवरणी हेतु अनुरोध यूटीआई म्यूचुअल फंड, लेखाविवरणी के अनुरोध हेतु आपको ऑनलाइन लॉगिंग सुविधा की पेशकश करता है। कृपया नीचे दिए गए रिक्त स्थान में अपनी फोलियो संख्या अथवा फोलियो के तहत पंजीकृत पहले धारक की पैन अथवा ईमेल आईडी की प्रविष्टि करें और वितरण के विकल्प का चयन करें। यादि आप ईमेल का चयन करते हैं तो लेखा विवरणी आपके द्बारा पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी और यदि आप भौतिक का चयन करते हैं तो लेखाविवरणी की हार्ड़ कॉपी सामान्य डाक द्बारा आपके पंजीकृत पते पर भेजी जाएगी। कृपया नोट करें कि यदि आप पहले धारक के पैन अथवा ईमेल आईडी की प्रविष्टि करते हैं तो आप पहले धारक की एक ही पैन अथवा एक ही ईमेल आईडी के तहत पंजीकृत विभिन्न फोलोयो 〔 जहाँ भी लागू हो 〕 में सक्रिय यूनिटों की लेखाविवरणियां प्राप्त करेंगे।
के चिन्ह के सभी रिक्त स्थानों की पूर्ति अनिवार्य है। यदि आपकी ईमेल आईडी हमारे पास पंजीकृत नहीं है तो कृप्या विवरण के अघतन हेतु फार्म को विधिवत भरें और अपने निकटतम वित्तीय केंद्र में प्रस्तुत करें।
डिटैल प्रविष्टि करें-
विवरणी के विकल्प का चयन करें -
विवरणी के विकल्प का चयन करें -